
Roorkee : कोविड संक्रमण के दौरान पैरोल पर छूटने के बाद पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को जीआरपी ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी थे। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष रचना देवरानी ने बताया कि 28 मई 2019 को ऋषिकेश–बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री के साथ चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी रामखिलावन उर्फ नंदी, निवासी ग्राम उमरसेड़ा, थाना हरियामा, जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया था। आरोपी को 17 अक्तूबर 2019 को जेल भेज दिया गया था।
कोविड संक्रमण के दौरान 4 अप्रैल 2020 को आरोपी को छह माह की पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन पैरोल अवधि पूरी होने के बाद वह जेल वापस नहीं लौटा और फरार हो गया। इसके बाद से वह उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में लगातार ठिकाने बदलकर छिपता रहा। इस दौरान वह छोटे-मोटे काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था।
एसपी जीआरपी आरुणा भारती के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने हरियाणा से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस का कहना है कि लंबे समय से फरार आरोपी को पकड़ना एक बड़ी उपलब्धि है।

