
Roorkee : बकाया विद्युत बिलों पर सरचार्ज माफी, अतिरिक्त शुल्क व अधिभार हटाए जाने सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जनता के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

पूर्व राज्यमंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आपदा के चलते क्षेत्र के किसान, मजदूर और आमजन भारी नुकसान झेल रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, ऐसे समय में सरकार द्वारा बकाया विद्युत बिलों पर सरचार्ज, विभिन्न प्रकार के शुल्क और अधिभार वसूले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बकाया वसूली के नाम पर बिना पूर्व सूचना दिए उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे जनता को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विद्युत बिलों पर लगाए जा रहे सरचार्ज को समाप्त किया जाए, अतिरिक्त शुल्क व अधिभार हटाए जाएं तथा आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को बकाया बिल किस्तों में जमा कराने की सुविधा दी जाए। साथ ही बिना पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग उठाई गई।
इस अवसर पर फिरोज सिद्दीकी, रईस अहमद मंसूरी, मोहम्मद अफजल, जहांगीर खान, मोहम्मद इस्लाम, मंगल सिंह, प्रेम सिंह सैनी, रवि बाबा, देवांश, विकास, आकाश, परवेज सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

