
Dehradun: राय ब्रदर्स ग्राम कुरोली के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को साहिया स्थित स्वतंत्रता सेनानी मिनी स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में उपरोली गांव की टीम ने अपने ही गांव की दूसरी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता के ए और बी ग्रुप में कुल 70 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन भाजपा के जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने किया। प्रतियोगिता के ए ग्रुप में 40 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें उपरोली गांव की टीम ने बिसोई गांव की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बी ग्रुप में 30 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसका फाइनल मुकाबला उपरोली की दूसरी टीम और सकनी गांव की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में उपरोली की टीम ने सकनी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
इसके बाद फाइनल मुकाबला उपरोली गांव की दोनों टीमों के बीच खेला गया, जिसमें उपरोली की प्रथम टीम ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 25 हजार रुपये नकद प्रदान किए गए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवीन शर्मा को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार संदीप खन्ना को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राय ब्रदर्स के अध्यक्ष सचिन राय के साथ सोनू राय, सुंदर राय, अंकित राय, अंशुल राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

