
UP: मथुरा के सराफा बाजार में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से पहले से जूझ रहे कारोबार को अब चांदी लेकर गायब हुए व्यापारियों ने बड़ा झटका दे दिया है। बाजार में भरोसे का गंभीर संकट पैदा हो गया है, जिससे लेनदेन बेहद सीमित रह गया है। अब तक करीब 2300 किलो चांदी के गायब होने की जानकारी सामने आ चुकी है।

सराफा बाजार से दो व्यापारियों के 1500 किलो चांदी लेकर गायब होने और एक अन्य व्यापारी द्वारा 800 किलो चांदी के गबन के मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं के बाद कुछ और व्यापारी भी सामने आए हैं, जिनकी चांदी बाजार से जुड़े अन्य कारोबारियों के पास फंसी हुई है। संबंधित कारोबारी न तो चांदी लौटाने को तैयार हैं और न ही रकम चुकाने की स्थिति में हैं। ऐसे हालात में चौक बाजार में दिनभर सन्नाटा छाया रहता है और अधिकांश चांदी कारोबारी गहरी चिंता में हैं।
सहालग का सीजन होने के बावजूद बाजार में भारी मंदी देखने को मिल रही है। कारोबारियों का कहना है कि चांदी के गबन की लगातार सामने आ रही घटनाओं के कारण वे लेनदेन से बच रहे हैं। इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ा है। कारखानों में माल तैयार नहीं हो पा रहा और जो तैयार माल है, वह भी मांग न होने के कारण बिक नहीं पा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो चांदी के कारखानों में काम लगभग पूरी तरह ठप हो जाएगा। सोमवार को चौक बाजार में दिन के समय भी सन्नाटा नजर आया, जो आमतौर पर भीड़भाड़ वाला इलाका रहता है।
उधर, पुलिस भी गायब व्यापारियों की तलाश में जुटी हुई है। लापता कारोबारियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं और उनकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, जिससे व्यापारियों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना और बढ़ गई है।

