अनियंत्रित लोडर बिजली के खंभे से टकराया, वाहन में लगी आग, चालक ने शीशा तोड़कर बचाई जान

Roorkee: कस्बे के चुड़ियाला गांव के पास सोमवार देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक लोडर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडर में चिंगारी उठने के बाद तुरंत आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

लोडर चालक कृष्णा कस्बे से होकर गुजर रहा था, तभी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे के बाद लोडर में आग की लपटें उठने लगीं। जान बचाने के लिए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए खिड़की का शीशा तोड़ा और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

आग की तेज लपटें देखकर आसपास मौजूद लोग सहम गए। दुर्घटना में करीब छह बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। अवर अभियंता वसीम अहमद ने बताया कि पिकअप वाहन से छह बिजली के खंभे टूट गए हैं, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।