रुड़की: शिवरात्रि पर विशेष कार्यक्रमों को लेकर शिव मंदिर समिति की मासिक बैठक संपन्न

रुड़की। शिव मंदिर समिति की मासिक बैठक तहसील शिव मंदिर कार्यालय में आयोजित की गई। रविवार को बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष व पूर्व तहसीलदार सतबीर सिंह राणा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर में विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मंदिर प्रांगण एवं मंदिर परिसर में साफ-सफाई, टूट-फूट की मरम्मत और सौंदर्य कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान मंदिर कार्यों में सहयोग करने वाले सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार, मंगेश त्यागी, नवीन कुमार जैन, ज्ञान सिंह, विजयपाल, चित्रकुमार, विनोद, राजेश त्यागी, बिजेंद्र कश्यप, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश काननूंगों आदि मौजूद रहे। संवाद