
लक्सर: लक्सर विधानसभा क्षेत्र की कुछ खिलाड़ियों ने जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट से शिकायत की। भगवानपुर की बालिकाओं की टीम से पिट्ठू खेल प्रतियोगिता कराई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जो कोच खेल प्रतियोगिता करा रहे थे। वह भी भगवानपुर क्षेत्र के थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवानपुर के कोच ने अपने क्षेत्र की बालिकाओं को जिताने के लिए उनके अंक कम दिखाएं, जबकि अपने क्षेत्र भगवानपुर की बालिकाओं की टीम के अंक ज्यादा दिखाकर उन्हें जीता दिया। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने शनिवार को भी शिकायत की थी। जिस पर उन्हें रविवार को स्टेडियम में आने के लिए कहा गया था। बालिकाओं का आरोप है कि स्टेडियम में पुलिस बुलाकर उनके साथ अभद्रता की गई। बालिकाओं ने कोच पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने बताया कि मामले की जांच कार्यवाही की जाएगी।

