खानपुर में सांसद चैंपियनशिप का धमाकेदार समापन..

Roorkee : क्षेत्र के राजेश पायलट मिनी स्टेडियम में सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का रविवार को समापन हुआ। अंडर-19 वर्ग की कबड्डी, पिट्ठू व रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में भगवानपुर विधानसभा की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। समापन पर वक्ताओं ने कहा कि खानपुर क्षेत्र में ऐसी खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका दे रही हैं। विशेष रूप से छात्राओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने बताया कि अंडर-19 बालिका कबड्डी में लक्सर ने भगवानपुर को 40-15 से पराजित किया। बालक वर्ग कबड्डी में लक्सर ने 30-24 से जीत हासिल की। अंडर-19 बालक पिट्ठू में रुड़की प्रथम, बालिका वर्ग में खानपुर विजेता। रस्साकशी में झबरेड़ा अव्वल रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार राशि डीबीटी से बैंक खातों में भेजी जाएगी। इस अवसर पर मुकेश भट्ट, आशीष, सेठपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।