
Dehradun : हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी हत्याकांड में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने जेल में बंद शूटर सन्नी उर्फ शेरा और अजय को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की। शुक्रवार को एसआईटी ने दोनों के साथ घटनास्थल पर वारदात दोहराई और फरार रास्तों पर साक्ष्य एकत्र किए।

24 दिसंबर को रेलवे ओवरब्रिज पर पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट जा रहे मेरठ के गैंगस्टर विनय त्यागी पर दोनों शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। तीन गोलियां लगने से 27 दिसंबर को एम्स ऋषिकेश में उनकी मौत हो गई। काशीपुर निवासी दोनों शूटरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में छह सदस्यीय एसआईटी गठित की है। न्यायालय से आठ घंटे का रिमांड मिलने पर पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल सहित टीम ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की। शूटरों ने हत्या के कई राज खोले। रिमांड समाप्ति पर मेडिकल के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
एसआईटी प्रभारी ने बताया कि जांच तेज है और गैंगवार के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
