Gold Price Today: आपके शहर में जानें क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट? 16 नवंबर को सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव!

भारत में शादियों के सीज़न की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते सर्राफा बाज़ार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। सोने की कीमतों में लगातार तेज़ी के बावजूद लोग इस बहुमूल्य धातु की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोने की कीमतों में ₹3060 की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई थी जिसने निवेशकों और खरीदारों दोनों का ध्यान खींचा। अगर आप आज रविवार 16 नवंबर को सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो किसी भी आर्थिक नुकसान से बचने के लिए अपने शहर के ताज़ा रेट्स जानना आवश्यक है।

आज, 16 नवंबर को प्रमुख शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

गुड रिटर्न (Good Returns) के अनुसार विभिन्न कैरेट में सोने के आज के भाव (प्रति 10 ग्राम) नीचे दिए गए हैं:

शहर24 कैरेट (शुद्ध सोना)22 कैरेट (आभूषण सोना)18 कैरेट
दिल्ली₹1,25,230₹1,14,800₹93,960
मुंबई₹1,25,080₹1,14,650₹93,810
चेन्नई₹1,26,000₹1,15,500₹96,400
कोलकाता₹1,25,080₹1,14,650₹93,810
अहमदाबाद₹1,25,130₹1,14,700₹93,860
लखनऊ₹1,25,230₹1,14,800₹93,960
पटना₹1,25,130₹1,14,700₹93,860
हैदराबाद₹1,25,080₹1,14,650₹93,810

यह भी पढ़ें: Cancelled Train List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नवंबर में इस तारीख तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें… सफर करने से पहले चेक करें लिस्ट

 

सोने की मांग क्यों है मजबूत?

भारत में सोना खरीदना महज़ एक निवेश नहीं है बल्कि यह भारतीय परंपराओं, शुभ अवसरों, त्योहारों और शादियों से गहराई से जुड़ा हुआ है। लोगों का मानना है कि सोना खरीदना शुभ संकेत लेकर आता है। यही कारण है कि इस बहुमूल्य धातु की मांग हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा निवेशक भी बाज़ार के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प (Safe Haven Investment) के तौर पर देखते हैं जिससे इसकी कीमतों को लगातार समर्थन मिलता रहता है।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari