उत्तराखंड में बनाए जाएंगे 20 नए बड़े बिजली घर, सरकार ने दी हरी झंडी…

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 20 नए बिजली घर बनाने और पुराने सब स्टेशनों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को तकनीकी स्वीकृति दे दी है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की बिजली सप्लाई व्यवस्था को मजबूत करना है, जिससे औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली मिल सके। 

  • 20 नए बिजली घर: सरकार ने 20 नए बड़े बिजली घरों के निर्माण को मंजूरी दी है।
  • पुराने सब स्टेशनों का अपग्रेडेशन: मौजूदा सब स्टेशनों को भी अपग्रेड किया जाएगा।
  • उद्देश्य: इस कदम का मुख्य उद्देश्य बिजली सप्लाई सिस्टम को मजबूत करके राज्य के औद्योगिक विकास को गति देना है।
  • समिति से स्वीकृति: नियोजन विभाग की तकनीकी स्वीकृति समिति ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।