ऑपरेशन लगाम के तहत रुड़की पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध को किया गिरफ्तार..

  • 01 नाजायज चाकू बरामद*

किसी बडी घटना कारित करने की फिराक में था संदिग्ध ।

       पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये ‘’ऑपरेशन लगाम’’ को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर प्रभावी रुप से लगाम लगाए जाने हेतु क्षेत्र में नियमित रुप से त्योहारों के अवसर पर  पुलिस टीमे निकालकर सघन चैकिंग अभियान चलाए  जाने के लिए निर्देशित किया । जिसके अनुपालन में कोतवाली रुड़की पुलिस  दिनांक 19.10.25 .को  रात्रि  चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति फरमान उर्फ सोनू पुत्र मेहरबान निवासी गुलाब नगर कोतवाली गंगा जनपद  हरिद्वार जिसके कब्जे से एक नाजायज चाकू  बरामद किया गया  अभियुक्त कही  किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था जिनको रुड़की पुलिस द्वारा डेरा रेलवे स्टेशन ग्राउंड के पास   गिरफ्तार किया गया अभियुक्त  के विरुद्ध कोतवाली रुड़की मुकदमा अपराध संख्या 375 / 25 धारा  25/(1 b)(b)आर्म्स एक्ट  पंजीकृत  किया गया 

पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0-375/25 धारा 25(1b)(b) A Act

गिरफ्तार अभियुक्त
फरमान उर्फ सोनू पुत्र मेहरबान निवासी गुलाब नगर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार

बरामदगी*
एक चाकू नाजायज

पुलिस टीम-
1हेड कांस्टेबल 272 तेजिंदर सिंह
2 कांस्टेबल 705 अनिल चौहान