उत्तराखंड शासन ने हाइकोर्ट के आदेश का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। तेजबल सिंह को उद्यम सिंह नगर के जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है, जबकि रवि सनवाल को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।


हरिद्वार में जिला पूर्ति अधिकारी की जिम्मेदारी फिलहाल श्याम आर्य को सौंपी गई है। यह आदेश उत्तराखंड के प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि फेयर प्राइस शॉप डीलर फैडरेशन लंबे समय से इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। फैडरेशन ने आरोप लगाया था कि दोनों अधिकारियों ने कोरोना काल में राशन डीलरों के भुगतान में भ्रष्टाचार किया और कमीशनखोरी की। फैडरेशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस आदेश के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।


