लग्जरी लाइफ जीने के लिए लिया शॉर्टकट, हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल

घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 02 तमंचे, जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल व नगदी बरामद
नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
दिनांक 16/09/2025 को वादी यश चौधरी निवासी ग्राम अकरवास कानैनी जिला बुलंदशहर एवं वादी हर्षिता बिष्ट पुत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी गली नंबर 22 कृष्णा नगर रुड़की के द्वारा स्कूटी सवार दो व्यक्ति द्वारा अलग-अलग स्थानों पर झपट्टा मारी कर दो मोबाइल छीन कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 338/25 व 339/25 धारा 304 बीएन एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को नहर पटरी से ए टू जेड जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 02 तमंचे, 02 जिन्दा कारतूस, 11 मोबाइल व नगदी के साथ दबोचा गया।
बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दोनों आरोपी लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं, अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
१- सलमान पुत्री इकरार निवासी भारत नगर निकट त्यागी स्कूल थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
२- समीर पुत्र मुन्ना निवासी गुलाब नगर जमा परचून वाले की दुकान के पास कोतवाली गंगानगर जनपद हरिद्वार
बरामद
1-दो अवैध तमंचे
2-दो जिंदा कारतूस
3-चोरी किए गए 11 मोबाइल फोन
4- चोरी किए गए मोबाइल बेच कर प्राप्त किए गए ₹10000
5-घटना में प्रयुक्त स्कूटी नंबर यूके 17 वी 3520
पुलिस टीम
निरीक्षक मनीष उपाध्याय
व0 उप निरी मनोज गैरोला
उप निरीक्षक सूरज शर्मा
अपर उपनिरीक्षक आषाढ़ सिंह पवार
अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी
हेड कांस्टेबल दिनेश गुप्ता
कांस्टेबल सुरेंद्र लाल
कांस्टेबल तेजवीर
का0 भूपेंद्र