लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। गंभीर अवस्था में तीनों को पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टिक्कमपुर गांव निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो अक्तूबर की रात को करीब एक बजे उसके पुत्र मोहित गांव निवासी अपने दो साथियों पंकज और मुनेश के साथ बाइक से मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव जा रहे थे। जब वह लक्सर – हरिद्वार हाईवे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए।
राहगीर और ग्रामीण मौके पर आ गए। घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीण ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।