
आज दिनांक 26 सितंबर 2025 को मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी कालेज रूड़की के प्रांगण में ‘हिंदी पखवाड़ा’ के अंतर्गत अंजलि रानी युवा भारत के नेतृत्व में “युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार”द्वारा “साहित्य समाज का दर्पण ” पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस थे सिंह व प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रही और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। निबंध प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में लेखन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना और साथ ही साथ अपने भावों को अभिव्यक्त करने की क्षमता को विकसित करना रहा। निबंध प्रतियोगिता में लिखित निबंधों की जांच कर परिणाम घोषित किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – आयुषी,द्वितीय स्थान- ,जीनत, तृतीय स्थान- अदिति प्रसाद ने प्राप्त किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ अनुपमा वर्मा के अतिरिक्त हिंदी विभाग की व्यवस्था डॉक्टर कोमल, श्रीमती वंदना उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव व अंजलि रानी (युवा भारत) द्वारा विजयी छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। और अंजलि रानी द्वारा प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

