लंढौरा में हत्या की आशंका पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस के आश्वासन के बाद खुला मार्ग…

लंढौरा में हत्या की आशंका पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस के आश्वासन के बाद खुला मार्ग…पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गाधारोना गांव निवासी साहब सिंह का शव लंढौरा पहुंचा, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लक्सर–रुड़की मार्ग पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

महिलाओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और शव को सड़क पर रखने की कोशिश की। करीब दो घंटे तक हाईवे पूरी तरह से जाम रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मृतक साहब सिंह की माँ कुसुम और पत्नी काजल का आरोप है कि साहब सिंह को गांव का ही एक युवक बुलाकर ले गया था। बाद में उसे बाजुहेड़ी स्थित ठेके के पास तीन–चार युवकों के साथ देखा गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते साहब सिंह की हत्या हुई है। इसी आशंका को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया। सूचना पर सीओ मंगलौर विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद जाम खोला गया। सीओ विवेक कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।