साइबर ठगों ने फैक्टरीकर्मी को डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर उसके खाते से 27 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी राजेंद्र कुमार फैक्टरी में कार्यरत हैं। शनिवार देर शाम उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि सभी कार्डधारकों की केवाईसी कराई जा रही है और आज अंतिम दिन है।

उसने राजेंद्र को एक लिंक भेजकर ऑनलाइन केवाईसी पूरी करने के लिए कहा। राजेंद्र ने जैसे ही लिंक खोला और प्रक्रिया शुरू की उनके खाते से 27 हजार रुपये कट गए। रकम कटने का मैसेज आते ही उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।