रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने पोस्टमैन डे (29 – Aug – 2025 ) के अवसर पर मेन पोस्ट ऑफिस, सिविल लाइन्स, रुड़की में शहर के तीस से ज्यादा पोस्टमैन को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके निरंतर योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर रो डा अजय भार्गव और डा रमा भार्गव उपस्थित रहे, और उन्होंने कहा, कि पोस्टमैन सदैव विश्वास, सेवा और जुड़ाव के संदेशवाहक रहे हैं। उन्होंने पोस्टमैन श्री मुकेश कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया।

क्लब अध्यक्ष रो दीप्ति कर्माकर ने बताया कि डिजिटल युग में डाक सेवा ने अपना निरंतर तकनीकी विकास किया है, और यही कारण है कि आज डाक सेवा बहुत ज्यादा उन्नत हो गया है, और पोस्टमैन पहले से भी कही अधिक कार्य कर रहे है।
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रो वैभव सिंह, उपाध्यक्ष रो राधे श्याम गुप्ता एवं रो अनिरुद्ध गोयल ने बताया कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद डाक वितरकों का समर्पण और मेहनत समाज के लिए प्रेरणादायक है।
वित्तीय सचिव रो रमा गुप्ता, रो पियूष गर्ग एवं रो प्रीती अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, पोस्टमैन समाज की रीढ़ रहे हैं, जिन्होंने वर्षों से पत्र, पार्सल और आवश्यक संदेश समय पर पहुँचाकर लोगों को जोड़ने का कार्य किया है।

पोस्टमॉस्टर साहब ने डाक सेवा के बारे में सभी को अवगत कराते हुए वर्तमान में किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया । डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों ने अपने विचार साझा किये और रोटरी क्लब के उनके साथ मनाये गए पोस्टमैन डे को अत्यंत सराहा। पोस्टमैन सौरभ ने रोटरी के द्वारा किये गए कार्यो का आभार व्यक्त करते हुए रोटरी के ऊपर एक स्वरचित, सुन्दर एवं प्रेरणादायक कविता सुनाई।
क्लब सचिव रो अरूणिमा सिंह ने अपने धन्यवाद् प्रस्ताव में डाक सेवा के कार्यो को सराहा और पोस्टमैन के निस्वार्थ भावना से समाज कि सेवा के जस्बाद को सलाम करते हुए पोस्टमॉस्टर साहब को क्लब कि ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया।
कार्यक्रम के उपरांत क्लब के सदस्यों ने डाक विभाग के कर्मचारियों को मिष्टान्न और स्नैक्स का वितरण किया।
इस अवसर पर रो संजय कालरा, रो प्रदीप वधावन, रो सौमेन कर्माकर, रो वर्णित अग्रवाल, तरु गोयल, सीमा वधावन, अशोक अग्रवाल एवं अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।
इस पहल के माध्यम से रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने एक बार फिर समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।