राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में पूर्व में दी गई चेतावनी को दरकिनार करते हुए फिर से डीजे पर भजन चलाते हुए शराब परोसी गई। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने बार के बाहर एक घंटे तक प्रदर्शन किया।

इसके बाद राजपुर थाना पुलिस ने बार के संचालक निखिल भल्ला व अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से कोई कार्य करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में अमन स्वेडिया निवासी इंद्रेश नगर, कांवली रोड ने बताया कि रविवार को इंटरनेट मीडिया पर राजपुर रोड स्थित सर्किल बार का एक वीडियो प्रसारित हो रहा था। वीडियो में संचालक व उनके कर्मचारी बार में लोगों को शराब पिलाते हुए भजन चला रखे थे।
शराब और नशे का सेवन करने वाले भजनों पर नाच रहे थे। इस कृत्य से उनकी धार्मिक आस्था और भावनाओं को गहरा आहत पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बार संचालक व उनके कर्मचारियों ने जानबूझकर आस्था को आघात पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्य किया है।
इससे उन्हें अत्यधिक मानसिक तनाव का सामना कर रहा है। पूर्व में भी सर्कल बार इस तरह का कृत्य कर चुका है। इसके बावजूद भी बार संचालक निखिल भल्ला ने इसी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
जून में मांगी थी माफी
जून में भी बार में इसी तरह का कृत्य सामने आया था। बार में लोगों को शराब परोसते वक्त भजन चलाए गए थे। भजनों पर लोग नाच रहे थे। उस समय भी हिंदू संगठनों की ओर से विरोध किया गया तो बार संचालक ने माफी मांगकर भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की बात कही थी।