भाजपा नेता पर हमले के दो आरोपियों पर इनाम घोषित..

भाजपा नेता तरुण शर्मा के कार्यालय पर हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों पर पुलिस ने पाच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अब उनके घर कुर्की की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चौक के पास भाजपा नेता तरुण शर्मा का कार्यालय है। चार अगस्त को कुछ युवकों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की थी और उनपर हमला किया था। इसमें वे घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच के दौरान नामजद आरोपी शौकेंद्र निवासी लिब्बरहेड़ी कोतवाली मंगलौर और विश्वजीत सालार निवासी ग्राम थिथकी कोतवाली मंगलौर फरार मिले। एसीजेएम रुड़की ने दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की ओर से ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस शीघ्र ही इनके घर कुर्की की कार्रवाई करेगी।