नई दिल्ली:
शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम नेशनल रेफरी टेस्ट 20 जून से 6 जुलाई 2025 तक भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों के ऑफिशल्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टेस्ट के दौरान 20 से 30 जून तक ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की गईं, वहीं 4 और 5 जुलाई को ग्राउंड क्लासेस हुईं। 6 जुलाई को समापन समारोह के अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं इंटरनेशनल शूटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों और ऑफिशल्स को किट प्रदान कर सम्मानित किया और बताया कि आने वाले समय में शूटिंग बॉल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा खेल बनेगा, जिससे खिलाड़ियों को असीम अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एशियाई शूटिंग बॉल फेडरेशन के महासचिव श्री रविंद्र तोमर जी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत और एशिया में सबसे अधिक टूर्नामेंट शूटिंग बॉल के ही होते हैं।
अन्य विशिष्ट अतिथि:
श्री जे.पी. काद्यान — कोषाध्यक्ष, एशियाई शूटिंग बॉल एसोसिएशन
डॉ. अंजू अग्रवाल अध्यक्ष शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया
श्री जीत राज तोमर — महासचिव, शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया
श्री जितेंद्र बघेल — कोषाध्यक्ष, शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया
श्री ओ.पी. मचार — वाइस प्रेसिडेंट, शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया
समारोह में सभी रेफरी को सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षकगण:
श्री अतुल तोमर
श्री सूरज रोड
श्री रंजीत बिश्नोई
देशभर से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों के ऑफिशल्स ने इस कोर्स में भाग लिया।
🏅 उत्तराखंड के तीन रेफरी ने बढ़ाया राज्य का मान 🏞
उत्तराखंड के सैम अली, अभिषेक कुमार, और तनु शर्मा ने रेफरी टेस्ट में A ग्रेड हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया।
शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी चैंपियन श्री सूरज रोड जी ने तीनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह युवा भविष्य में शूटिंग बॉल को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में शूटिंग बॉल गेम के ज़रिए बच्चों को आर्मी, इनकम टैक्स, पोस्ट ऑफिस जैसी सरकारी नौकरियों में अवसर मिल रहे हैं, जिससे युवाओं का झुकाव इस खेल की ओर लगातार बढ़ रहा है।
📢 तीनों रेफरी को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामनाएं!