रुड़की के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत सोलानी पार्क को एकदम साफ सुथरा बना दिया

नगर निगम रुड़की के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत सोलानी पार्क को एकदम साफ सुथरा बना दिया है। यहां पर कांवडिएं भी विश्राम कर सकते हैं। महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा है कि शिव भक्तों को स्वच्छ वातावरण देना, हम सब का नैतिक दायित्व है। नगर निगम क्षेत्र के कावड़ पथ को भी पूरी तरह साफ सुथरा बनाया जा रहा है। कावड़ पथ को अतिक्रमण से भी पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।