उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से ‘भगवान शिव’ प्रभावित हुए,अलकनंदा नदी का चिंताजनक बढ़ता जलस्तर…

उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा के बढ़ते जलस्तर की चपेट में आने से खुद ‘भगवान शिव’ भी नहीं बचे. 

देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार आफत की बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन से लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर ने चिंता बढ़ा दी है.  

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा के बढ़ते जलस्तर से छोटे मंदिर और शिव की विशालकाय मूर्ति भी डूबती देखी गई. ऐसे में केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की चिंता बढ़ गई  है. मौसम लगातार डरा रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर तीन बजे तक 7936 श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे, शुक्र है कि देर शाम तक ज्यादातर यात्री धाम तक पहुंच गये. सोमवार को कुल 8400 तीर्थ सोनप्रयाग तक पहुंचे.

लगातार बिगड़ते मौसम के चलते मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर सोमवार को चारधाम यात्रा बंद रखने का निर्णय लिया गया था.