Almora News: 1.81 करोड़ रुपये से बन रहा नगर पंचायत का भवन

70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा, तीन महीने के भीतर तैयार होने की उम्मीद

गरुड़ (बागेश्वर)। नगर पंचायत गरुड़ को जल्द अपना भवन मिलने वाला है। 1.81 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे भवन का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है। आगामी तीन महीनों के भीतर भवन बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
गरुड़ में पिछले जनवरी में पहली नगर पंचायत का गठन हुआ था। बाजार और आसपास के गांवों को मिलाकर नगर पंचायत बनाई गई है। गठन के एक साल के भीतर ही नगर पंचायत अपने खुद के भवन का निर्माण कार्य पूरा करवाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। ईओ अनुज कुमार ने बताया कि भवन में स्टाफ रूम, स्टोर रुम, अधिशासी अधिकारी कक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष कक्ष, मीटिंग हॉल और शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पंचायत के चुनाव से पूर्व ही भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया था। सितंबर तक भवन का काम पूरा हो जाएगा।