अहमदाबाद विमान दुर्घटना लाइव अपडेट: भीषण एयर इंडिया दुर्घटना में 120 लोगों के मारे जाने की आशंका; गृह मंत्री गुजरात पहुंचे

अहमदाबाद विमान दुर्घटना लाइव अपडेट: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 120 लोगों के मारे जाने की आशंका है। गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही लंदन जा रहा विमान एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित विमान दुर्घटना के दृश्यों में आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।
**EDS: COMBO PHOTO**Ahmedabad: In this combo of images, a London-bound Air India plane crashes moments after taking off from the Ahmedabad airport, Thursday, June 12, 2025. (PTI Photo)(PTI06_12_2025_000081B)
प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है और बचाव एवं राहत कार्यों के आदेश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृह मंत्री अमित शाह स्थिति का आकलन करने के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं।