पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी का शख्स गिरफ्तार, लगातार ISI के संपर्क में था





उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है और वह रामपुर जिले का रहने वाला है। उसे शनिवार को मुरादाबाद से हिरासत में लिया गया। शहजाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले व्यक्तियों पर देशव्यापी कार्रवाई के बीच पकड़ा गया। इस अभियान में सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोगों और यूट्यूबर्स सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एटीएस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस्लामाबाद की खुफिया संस्था के संरक्षण में भारत-पाकिस्तान सीमा पार तस्करी में उसकी संलिप्तता का सुझाव देने वाली विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के बाद शहजाद पर निगरानी रखी जा रही थी। जांच में पता चला कि वह कई बार पाकिस्तान गया था और सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों के अवैध सीमा पार व्यापार में लिप्त था। पुलिस ने बताया कि तस्करी रैकेट कथित तौर पर उसकी जासूसी गतिविधियों के लिए एक मुखौटा के रूप में काम करता था। शहजाद पर कई आईएसआई गुर्गों के साथ घनिष्ठ संपर्क स्थापित करने और उन्हें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील और गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का भी आरोप है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी न केवल खुफिया जानकारी दे रहा था, बल्कि भारत के भीतर आईएसआई के लिए ऑपरेशन में भी मदद कर रहा था। आगे की जांच में पता चला कि आईएसआई के निर्देश पर काम करते हुए शहजाद ने भारत में सक्रिय पाकिस्तानी एजेंटों को धन हस्तांतरित किया था। उसने कथित तौर पर तस्करी के बहाने रामपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोगों को पाकिस्तान भेजने में भी मदद की, जिसका उद्देश्य उन्हें आईएसआई से जुड़ी गतिविधियों के लिए भर्ती करना था।