रुड़की रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट द्वारा 60 वे रक्तदान शिविर का आयोजन ,,

हाजी मुस्तकीम प्रशासक मदरसा अरबिया रहमानिया के सौजन्य से मदरसे के अंदर किया गया जहां पर मदरसे के बच्चों सहित 37 युवाओं ने रक्तदान किया मदरसा प्रशासक हाजी मुस्तकीम शहर काजी मुफ्ती सलीम साहब ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को सम्मानित भी किया मुफ्ती सलीम ने बताया रक्तदान करने से किसी की ज़िंदगी तो बचाई ही जाती है

साथ साथ रक्तदान करने वालों का शरीर भी स्वस्थ रहता है हाजी मुस्तकीम प्रशासक ने बताया मदरसा अरबिया रहमानिया में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और आगे भी इसी तरह समय समय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा टीम अध्यक्ष अनस गाज़ी ने बताया रक्त की अहमियत उन लोगों से पूछे जिनका मरीज हॉस्पिटल में भर्ती होता और रक्त ना मिलने की वजह से कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है मीडिया प्रभारी मुजम्मिल मलिक ने बताया रक्तदान महादान टीम का मकसद सिर्फ जरूरत मंद लोगों को खून दिला कर उनकी जिंदगी बचाना है

राष्ट्रीय सलाहकार माजिद अली ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई कार्य हो ही नहीं सकता रक्तदान शिविर में उपस्थित मौलाना मोहम्मद असलम मौलाना अज़हर शोयब रंगरेज शोएब खान शाहिद तुर्क महताब आलम सिराज खान मुआज अहमद अहबाब गौर मदर टेरेसा ब्लड बैंक से डायरेक्टर नीलिमा सैनी सुपरवाइजर शुभम सैनी सन्नी सिंह अंकित कुमार रोहित कुमार सन्नी