IPL 2025 का आयोजन बहुत ही शानदार अंदाज में हो रहा है और फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब आईपीएल 2025 के बीच में गुजरात टाइटंस की टीम में दासुन शनाका की एंट्री हुई है। उन्हें चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है। शनाका के लिए गुजरात की टीम ने 75 लाख रुपए चुकाए हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे और उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था।

फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिली दासुन शनाका को जगह
बेहतरीन फील्डर ग्लेन फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। वह ईशान किशन द्वारा खेले गए स्ट्रोक को रोकने के चक्कर में गिर पड़े थे और दर्द की वजह से फिर उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था। वह चोट की वजह से ही आईपीएल 2025 से बाहर हो गए और न्यूजीलैंड लौट गए हैं। मौजूदा सीजन में फिलिप्स एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में हिस्सा नहीं बने थे और पूरे समय बेंच पर ही बैठे रहे। उनसे पहले कगिसो रबाडा भी पर्सनल रीजन की वजह से गुजरात की टीम का साथ छोड़कर घर चले गए थे।
शनाका पहले भी रह चुके हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा
दासुन शनाका पहले भी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात की टीम के लिए तीन मुकाबले खेले थे, तब उन्होंने कुल 26 रन बनाए थे। अब सीजन के बीच में ही उनकी लॉटरी लगी है और अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है। शनाका के पास अनुभव है और वह श्रीलंकाई टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक लंकाई टीम के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 1456 रन बनाए हैं और 33 विकेट हासिल किए हैं।
Points Table में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल की कप्तानी में मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत दर्ज की है और दो मैच हारे हैं। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.081 है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv