दिनाँक 24.03.2025 को चेतक मोहल्ला महिग्रान क्षेत्र में गश्त व चैकिंग में मामूर थे दौराने गश्त 01 व्यक्ति शहादत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी महिग्रान इमली रोड कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा कलियर बस अड्डे के पास सड़क सरे आम आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर उडदग मचा रहा था काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माना जिसे अंतर्गत धारा 170 BNSS मे गिरफ्तार किया गया है अभि0 को मा0 परगना मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. शहादत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी महिग्रान इमली रोड कोतवाली रुड़की
पुलिस टीम का विवरण
1. कांस्टेबल 241 रविंद्र कुमार
2. कानि0 115 नरेश जोशी कोतवाली रूडकी….