Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में होली के दौरान एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। गांव के लापता किशोर का शव शुक्रवार को मड़रिया पुल के पास कई टुकड़ों में पड़ा मिला। शव के हाथ और पैर कटे हुए थे, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। मृतक के परिवार वालों ने पुरानी रंजिश के कारण हत्या किए जाने की आशंका जताई है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव बिथरा की है, जहां 16 वर्षीय पूरनलाल, जो राम बहादुर का बेटा है, 10 मार्च को अपने घर से लापता हो गया था। परिवारवालों ने 12 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना न्यूरिया में दर्ज कराई थी। शुक्रवार को उसका शव मड़रिया पुल के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। शव के हाथ और पैर कटे हुए थे, जो यह संकेत दे रहे थे कि यह हत्या किसी क्रूरता से की गई है।
पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या: परिजन
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ सदर विधिभूषण मौर्य और न्यूरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवारवालों ने गांव के कुछ लोगों पर किशोर की हत्या का आरोप लगाया है, और उनका कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई।
जानिए, क्या कहना है पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे का?
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि गुमशुदगी के मुकदमे को अब हत्या की धाराओं में परिवर्तन किया जा रहा है। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि जिन लोगों से उनकी मुकदमेबाजी चल रही थी, उन लोगों ने ही हत्या की है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
शुरुआती जांच में कुछ सुराग मिले, जिनकी जांच की जा रही
पुलिस ने फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया है। जल्द ही इस घटना का राज़ खोलने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। शुरुआती जांच में कुछ सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari