नेशनल हाईवे पर 24 घंटे अनगिनत वाहन गुजरते हैं, जो प्रदेश से लेकर बाहरी राज्यों में आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में हाईवे को स्थानीय, पर्यटकों के अलावा तीर्थ यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने की कवायद क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय की ओर से जारी है।
यदि आप नेशनल हाईवे पर चल रहे तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है। हाईवे पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के सर्वे में 115 ऐसे पेड़ चिह्नित किए गए हैं, जो आप या आपकी गाड़ी पर गिरकर जान का खतरा बन सकते हैं। तेज बारिश या तूफान में चालकों को यहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। जिसके बाद वन विभाग इस पर कार्रवाई करेगा।
नेशनल हाईवे पर 24 घंटे अनगिनत वाहन गुजरते हैं, जो प्रदेश से लेकर बाहरी राज्यों में आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में हाईवे को स्थानीय, पर्यटकों के अलावा तीर्थ यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने की कवायद क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय की ओर से जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन कृष्णा पलारिया की ओर से कोर कॉलेज से मंगलौर के अब्दुल कलाम चौक और अब्दुल कलाम चौक से सालियर तक रोड सेफ्टी को लेकर सर्वे किया गया।
इस दौरान करीब 25 किलोमीटर के ट्रैक पर 115 पेड़ चिह्नित किए गए, जो या तो सुख थे या हाईवे की ओर उनका ज्यादा झुकाव था। जो कभी भी किसी दुर्घटना का सबक बन सकते हैं। ऐसे में इन पेड़ों की जगह और फोटो खींचकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन कृष्णा पलारिया ने बताया कि इन पेड़ों को लॉपिंग के अलावा काटा भी जाएगा। ताकि रोड सेफ्टी का नेशनल हाईवे पर पालन कराया जा सके।
स्कूटी सवार युवती की मौत के बाद दिए थे सर्वे के निर्देश
कुछ समय पूर्व सिडकुल हरिद्वार में एक स्कूटी सवार युवती की पेड़ गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद हाईवे पर रोड सेफ्टी को लेकर अब कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर वन विभाग, वन निगम, नगर निगम और तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को शामिल कर एक टीम बनाई गई है। जिसमें एआरटीओ हरिद्वार रश्मि पंत को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सदस्य बनाए गए हैं।
विधायक के साथ मंगलौर में हाईवे परखा

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अलावा नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा के साथ विधायक काजी निजामुद्दीन ने हाईवे पर सर्वे किया है। इस बीच हाईवे पर गुड मंडी तक के बीच सर्वे हुआ। कुछ जगहों पर कट के अलावा यू-टर्न पर चर्चा की गई। सर्वे में विधायक ने कपूर पेट्रोल पंप के पास दो भागों को बांटने वाली जगह के बीच में सर्विस लेन बनाने का विकल्प सर्वे टीम के सामने रखा है। नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा, पालिका अध्यक्ष मोहिद्दीन अंसारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन, सफाई निरीक्षक जसवीर सिंह, एसएसआई रफत अली आदि मौजूद रहे। विधायक ने सर्वे में कहा कि यात्रा सीजन में रोडवेज बस स्टैंड के सामने वाला कट एवं कपूर पेट्रोल पंप के सामने वाले कट को बंद कर दिया जाता है। जिसके चलते मंगलौर कस्बा वासियों को गुड मंडी या अब्दुल कलाम चौक से घूमकर आना पड़ता है। इसलिए इस समस्या का अस्थायी समाधान ढूंढा जाए।
News Source :: Amar Ujala