शेड्यूल भी आया सामने, हो गया बड़ा ऐलान, इन 2 टीमों के साथ ट्राई सीरीज खेलेगा भारत

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि अप्रैल और मई में भारतीय महिला टीम, साउथ अफ्रीका महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे ट्राई सीरीज खेली जाएगी। यह ट्राई सीरीज 27 अप्रैल से 11 मई तक होगी। सीरीज इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगी। जिसमें सभी टीमें अपना सही टीम संयोजन बनाना चाहेंगी।

ट्राई सीरीज में फाइनल सहित होंगे कुल 7 मैच

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ट्राई सीरीज में कुल 7 मुकाबले होंगे। इस दौरान हर टीम दूसरी टीम से दो बार खेलेगी। जिससे हर टीम के चार मैच होंगे। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन यहां आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। 

WPL में खेल रहे हैं भारतीय महिला टीम के प्लेयर्स

भारतीय महिला टीम के ज्यादातर प्लेयर्स इस समय WPL 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। जबकि साउथ अफ्रीका महिला टीम के भी कुछ प्लेयर्स WPL में खेल रहे हैं। दूसरी तरफ श्रीलंकाई महिला टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली तीनों टीमों से से भारत की रैंकिंग ज्यादा है। भारतीय महिला टीम इस समय तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका चौथे और श्रीलंकाई टीम सातवें नंबर पर मौजूद है। 

27 तारीख को होगा ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 

महिला वनडे ट्राई सीरीज की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। ये मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा। फाइनल मैच 11 मार्च को खेला जाएगा। श्रीलंकाई महिला टीम ने भारत को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। जहां टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 

महिला वनडे ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल: 

श्रीलंका बनाम भारत- 27 अप्रैल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका-29 अप्रैल

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका-1 मई

श्रीलंका बनाम भारत-4 मई 

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत-6 मई

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका-8 मई

फाइनल-11 मई

NEWS SOURCE : indiatv