फरीदाबाद : हाल ही में 18 दिसंबर 2024 को गोवा के पणजी में वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता सीजन वन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को दो श्रेणियों ‘सुश्री व श्रीमती’ में रखा गया। जिसके तहत जहां सुश्री युवतियों ने सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया, वहीं शादी शुदा महिलाओं ने भी रैम्प वॉक किया। इस प्रतियोगिता में जूरी के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह मौजूद रही।
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के फरीदाबाद जिले की प्रार्थना खन्ना सुश्री प्रतियोगिता में तीसरे स्थान की विजेता बनी। फरीदाबाद पहुंचने पर प्रार्थना खन्ना का भव्य स्वागत किया गया। फरीदाबाद वासियों ने प्रार्थना को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाऐं दीं। वहीं प्रार्थना के माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उम्मीद है की भविष्य में वह और भी आगे बढ़ेंगी और हरियाणा का ही नहीं देश का भी नाम रौशन करेगी, जिसमें वह अपनी बेटी का पूरा सहयोग करेंगे।
वहीं इस मौके पर सुश्री विजेता प्रार्थना खन्ना ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज वह बहुत खुश है और इसका श्रेय उसके माता-पिता को जाता है जिन्होंने उन्हें कभी रोका नहीं और उनका पूरा सहयोग किया है। वहीं उन्होंने वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता के आयोजकों का भी आभार प्रगट किया और बताया कि आयोजकों द्वारा उन्हें व अन्य प्रतिभागियों को एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है जिसमें उन्होंने बहुत कुछ सीखा है जो कि उनके लिए भविष्य में बहुत काम आने वाला है।