Bigg Boss 18 : घरवालों की चढ़ाई बलि …, टाइम गॉड बनते ही Shrutika Arjun ने पलटा गेम

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर दिन नया ट्विस्ट हो रहा हैं. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं. साथ ही उन्हें दो हफ्तों की इम्यूनिटी भी मिल गई है. वहीं अब खबर आ रही है कि श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने राशन को चुनकर सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है. उनके इस फैसले से पूरे घर का गेम पलटकर गया है.

क्यों किया नॉमिनेट?

शो की ताजा अपडेट्स के मुताबिक श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने राशन को चुनकर सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया है. दरअसल, बिग बॉस ने घर के राशन की जगह नॉमिनेशन को प्राथमिकता देने के लिए श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) को फटकार लगाई. घरवालों को राशन नहीं मिला, क्योकि श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) नॉमिनेशन ट्विस्ट के लिए कंटेस्टेंट चुनती रहीं और राशन हार गईं. इसके बाद बिग बॉस ने उनकी खूब खिंचाई किया है. साथ ही एक ऑप्शन देते हुए बिग बॉस ने कहा कि राशन कमाने के लिए उन्हें सभी घरवालों को नॉमिनेट करना होगा. इसके बाद श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने राशन चुना और सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया. 

घरवाले हुए खफा

बता दें कि श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) के इस फैसले से आधे घरवाले उनके साथ नजर आए. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स काफी खफा भी हो गए थे. खासकर वो सदस्य जिन्होंने श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) को टाइम गॉड बनाने में मदद किया था. वहीं ये सब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा. 

श्रुतिका कैसे बनीं टाइम गॉड?

बता दें बीते एपिसोड में घर में नए टाइम गॉड का टास्क हुआ, जिसमें श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने बाजी मार ली और पूरे घर की कमान उनके हाथ में आ गई. इसमें एडिन और कशिश का बड़ा हाथ देखने को मिला. टाइम गॉड टास्क में एडिन और कशिश ने ही श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) की टोकरी में सबसे ज्यादा फल भरे जिससे श्रुतिका जीत गईं और टाइम गॉड बन गईं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram