माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट की तामील/गिरफ़्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अभियान चालाये जाने हेतू निर्देशित किया गया जिसके परिवेक्ष मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी रूडकी महोदय के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी के द्वारा

थाना स्तर पर गैर जमानतीय वारण्ट की तामील हेतु टीमे गठित की गई जिसके क्रम मे आज दिनाँक 19-8.2024 की सुबह मे वारंटीयो के मस्कन दविश देकर वारण्टी सुन्दर पाल पुत्र मंगलू निवासी कृष्णा नगर थाना गंगनहर सम्बन्धित वाद संख्या 1258/22 धारा 420/120बी भादवि मे कृष्णा नगर व वारण्टी दलीप पुत्र समेरचन्द निवासी ब्रहमपुर सम्बन्धित वाद संख्या 2140/24 धारा 138 एन0आई0एक्ट के तहत ब्रहमपुर से गिरफ्तार किये गये वारंटीयों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं
नाम पता अभियुक्त
1- दलीप पुत्र समेरचन्द निवासी ब्रहमपुर सम्बन्धित वाद संख्या 2140/24 धारा 138 एन0आई0एक्ट
2- सुन्दर पाल पुत्र मंगलू निवासी कृष्णा नगर थाना गंगनहर सम्बन्धित वाद संख्या 1258/22 धारा 420/120बी भादवि
पुलिस टीम
1- अपर उप निरीक्षक पंचराम शर्मा
2- कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा
3-कांस्टेबल 1115 नरेश जोशी
4-कांस्टेबल 95 सुरेंन्द्र