बेताल घाट जाने वाले यात्री हुए परेशान, रोडवेज कि सेवा हुई एक महीने के लिए बंद।

रोडवेज की बेतालघाट सेवा का संचालन एक माह से अधिक समय से ठप पड़ा है। यात्रियों को बस के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। टैक्सी चालक भी आधे रास्ते तक सवारी नहीं ले जाते हैं जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

माल रोड स्थित रोडवेज स्टेशन से बेतालघाट-दिल्ली सेवा का संचालन होता है, लेकिन चालकों की कमी के कारण बीते एक माह से भी अधिक समय से ये सेवा ठप है। बस न चलने से बेतालघाट और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बस सेवा का अल्मोड़ा के साथ ही बेतालघाट क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा था लेकिन बस न चलने से उनके लिए सफर दुश्वार हो गया है। टैक्सी चालक भी आधे रास्ते बेतालघाट तक सवारी नहीं बैठाते हैं। रोडवेज बस न चलने से कई यात्री केमू स्टेशन में बसों का इंतजार करते नजर आते हैं।

विजय तिवारी, सहायक महाप्रबंधक रोडवेज डिपो अल्मोड़ा ने कहा कि चालकों की तैनाती पर ठप सेवाओं का संचालन किया जाएगा। रिक्त पदों की जानकारी निगम मुख्यालय को भेजी है।