रुड़की, हरिद्वार
84उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में हरिद्वार विश्वविद्यालय, बाजूहेड़ी (रुड़की ) में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” तथा महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह द्वारा चलाई गई
मुहिम “एक कैडेट एक पेड़” के अंतर्गत फलदार, छायादार तथा औषधीय पौधों का पौधारोपण व्यापक स्तर पर किया । कैडेट्स द्वारा पौधा रोपण करते समय यह शपथ ली गई कि वह सदैव पौधों का संरक्षण तथा संवर्धन करेंगे क्योंकि जब तक पृथ्वी पर हरे भरे पेड़ हैं तभी तक सुखद मानव जीवन संभव है ।
आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुड़की ग्रुप मुख्यालय के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल गौरव, सेना मैडल के दिशा निर्देशन में पौधारोपण कार्य पूर्ण किया गया । अपने उद्बोधन में कमांडर गौरव द्वारा कैडेट्स द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य हेतु उनका उत्साह वर्धन किया तथा बताया कि किस प्रकार वृक्ष ऑक्सीजन का उत्सर्जन करके कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके ग्लोबल वार्मिंग जैसी बड़ी समस्या से हमें निजात दिलाते हैं ।
उन्होंने बताया कि की “एक पेड़ सौ पुत्रो” के समान होता है इसलिए हमें सदैव उनके संरक्षण और संवर्धन कर भविष्य में भी पौधा रोपण करते रहना है ।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट ले0 सुमित चौहान, ले0 विक्रांत कौशिक, फर्स्ट ऑफिसर दुर्गा छेत्री, सेकंड ऑफिसर संजीव कुमार, सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण, थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे, थर्ड ऑफिसर ईशा चौधरी, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार संजय कुमार सामल, सूबेदार लखपत सिंह बिष्ट, नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार मनबर सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार प्रकाश, प्रदीप, देवेंद्र, केशवानन्द, भरत सिंह व हवलदार विनोद, हवलदार (नर्सिंग असिस्टेंट) राजीव रंजन कुमार, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक “प्रशिक्षण” रवि कपूर, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, वाहन चालक विमल, पुरषोत्तम, अनुज गिरी, सुभाष, राजवीर, सुनील, अश्वनी, लोकेन्द्र, विवेक आदि उपस्थित रहे ।