भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी के 3 मौजूदा पार्षदों ने BJP में शामिल हो गए है. जिन्हें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी की सदस्यता दी है. पार्टी अध्यक्ष सचदेवा ने इस दौरान दिल्ली नगर निगम की पार्षद अनिता बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर सिंह को भाजपा में स्वागत करते हुए पार्टी के झंडे वाला पटका पहनाया.

इस अवसर पर बोलते हुए वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष, ने कहा कि अनिता बसोया, वार्ड 145 एंड्रूस गंज से AAP पार्षद, अब भाजपा में शामिल हो गई हैं. हरिनगर वार्ड 183 के पार्षद निखिल चपराना ने भी AAP छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया. आरकेपुरम वार्ड के पार्षद धरमवीर सिंह भी पार्टी में शामिल हुए.
इस अवसर पर बोलते हुए वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष, ने कहा कि अनिता बसोया, वार्ड 145 एंड्रूस गंज से AAP पार्षद, अब भाजपा में शामिल हो गई हैं. हरिनगर वार्ड 183 के पार्षद निखिल चपराना ने भी AAP छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया. साथ ही उन्होंने बताया कि आरकेपुरम वार्ड के पार्षद धरमवीर सिंह दो बार के पार्षद हैं और हमारे विधायक अनिल शर्मा जी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं.
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नई दिल्ली के जिलाध्यक्ष संदीप बसोया भी भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा नेताओं ने बताया कि इस मौके पर एंड्रूसगंज आम आदमी पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिनका स्वागत वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी का पटका पहनाकर किया.
अब MCD पर BJP की नजरें
यही साल अप्रैल में दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव होना है, जहां बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीती हैं, जबकि AAP को 22 सीटें मिली हैं.
नवंबर 2024 में हुआ था मेयर का पिछला चुनाव
नवंबर 2024 में हुआ पिछला मेयर चुनाव, जिसका कार्यकाल सिर्फ पांच महीने था, AAP के महेश खिंची ने बीजेपी के किशन लाल से केवल तीन वोटों से जीत हासिल की थी. कुल 263 वोटों में से महेश खिंची को 133 वोट और किशन लाल को 130 वोट मिले, दो वोट अवैध थे.
चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए 8 AAP विधायक
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आठ विधायक आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. अगले दिन, सभी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की उपस्थिति में l
NEWS SOURCE Credit : lalluram