Haridwar : मंगलौर उपचुनाव मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी ग्राम में दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे, मौके पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात….

Haridwar : मंगलौर उपचुनाव मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी ग्राम में दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे, मौके पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात....

मंगलौर (सीमा कश्यप) : रुड़की की मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में सुबह आठ बजे स्व मतदान शुरू हो गया था। वहीं मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है साथ ही एक पक्ष ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव का आज मतदान किया जा रहा है। During Mangalore by-election voting, there was a fight between two parties in Libbarheri village

मतदान के दौरान आज दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद हवाई फायरिंग और मारपीट का भी आरोप लगाया गया है। इस मारपीट में लिब्बरहेड़ी गांव निवासी दो लोग घायल हो गए हैं जिनको सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। During Mangalore by-election voting, there was a fight between two parties in Libbarheri village

वही तनाव के बाद लिब्बरहेड़ी में कुछ समय मतदान भी बाधित हुआ और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे। कुछ समय बाद मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। During Mangalore by-election voting, there was a fight between two parties in Libbarheri village

जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बताया कि लाइब्रेरी में फायरिंग की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी और भीड़ को काबू किया गया है साथ ही फिलहाल शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। During Mangalore by-election voting, there was a fight between two parties in Libbarheri village