Haridwar : 13 वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, BJP नेता का भाई सहित 6 आरोपी गिरफ्तार…

Haridwar : 13 वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, BJP नेता का भाई सहित 6 आरोपी गिरफ्तार...

हरिद्वार : 23 जून को इस बच्ची को एक बर्थडे पार्टी के बहाने ले जाया गया। फिर उसको बीयर पिलाई। सुनसान इलाके में नितिन, निखिल पांचाल, तुषार और मौसम ने गैंगरेप किया और भाग गए। 13-year-old girl gang-raped and murdered

गैंगरेप की शिकार लड़की रात में मदद मांगने BJP नेता के भाई अमित सैनी के पास पहुंची। अमित ने भी उसकी आबरू लूटी और रात में पतंजलि रिसर्च इन्सटीट्यूट के सामने ले जाकर वाहन के आगे धक्का देकर मार डाला। 13-year-old girl gang-raped and murdered

वारदात करके अमित अपने चचेरे भाई BJP नेता आदित्यराज सैनी के पास पहुंचा। सारा घटनाक्रम बताया। आदित्यराज ने बच्ची की मां को गुमराह किया और पुलिस के पास न जाने की सलाह दी। हालांकि 24 जून को डेडबॉडी रिकवर हो गई। 13-year-old girl gang-raped and murdered

आदित्यराज को BJP ने निष्कासित कर दिया है, गिरफ्तारी बाकी है। 13-year-old girl gang-raped and murdered