T20 World Cup 2024 में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में ये कारनामा अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) हुए इस मैच में टीम इंडिया ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए। पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में ये भारतीय टीम की टोटल आठ मैचों में सातवीं जीत है। India created history by defending the lowest score
सबसे ज्यादा मैचों की विनिंग स्ट्रीक
ऐसे में भारत के नाम किसी एक टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों की विनिंग स्ट्रीक है। इस मामलें में उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम लगातार छह मैचों की विनिंग स्ट्रीक थी। India created history by defending the lowest score
T20 World Cup में सबसे ज्यादा मैचों की विनिंग स्ट्रीक
कितने मैचों में जीत टीम खिलाफ
- 7 भारत पाकिस्तान
- 6 पाकिस्तान बांग्लादेश
- 6 श्रीलंका वेस्टइंडीज
सबसे कम टोटल का किया बचाव
इसके अलावा भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम ने टी20 विश्व कप में सबसे कम टोटल को डिफेंड करने में कामयाब हो गई है। बता दें की इससे पहले साल 2016 में इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 139 रनों का टोटल डिफेंड किया था। India created history by defending the lowest score
T20 World Cup में सबसे कम टोटल का बचाव
स्कोर टीम खिलाफ साल
- 120 श्रीलंका न्यूजीलैंड 2014
- 120 भारत पाकिस्तान 2024*
- 124 अफगानिस्तान वेस्टइंडीज 2016
- 127 न्यूजीलैंड भारत 2016
- 129 दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड 2009
बुमराह ने कर दिया कमाल
इस जीत का श्रेय बुमराह को जाता है। जिन्होंने केवल 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उन्हें प्लेयर ऑफ़ थे मैच भी चुना गया। बतादें की वनडे विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। उस दौरान भी वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। India created history by defending the lowest score
टी20 में भारत द्वारा सबसे कम टोटल का बचाव
टोटल स्कोर विपक्षी टीम स्थान साल
- 120 पाकिस्तान न्यूयॉर्क 2024*
- 139 जिम्बाब्वे हरारे 2016
- 145 इंग्लैंड नागपुर 2017
- 147 बांग्लादेश बेंगलुरु 2016
IND vs PAK मैच में हुआ ये
IND vs PAK मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19 ओवर में 119 रनों पर आल आउट हो गई। जिसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। 14 ओवर में टीम ने तेन विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद मैच का रुख पलटा। India created history by defending the lowest score
रिजवान-शादाब के साथ इफ्तिखार को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 19 वें ओवर में बुमराह ने तीन रन देकर एक सफलता हासिल की। जिसके बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन चाहिए थे। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में केवल 11 रन देकर इमाद वसीम को अपना शिकार बनाया। भारतीय तेज़ गेंदबाजों बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की बदौलत टीम ये मैच जीतने में कामयाब हुई। India created history by defending the lowest score