हरिद्वार : (जीशान मलिक) एचईसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, हरिद्वार में आज सोशल क्लब एवं नर्सिंग विभाग के सहयोग से ‘विश्व मलेरिया दिवस‘ पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक विकास गुप्ता द्वारा किया गया। Public awareness program on World Malaria Day at HEC College


सोशल क्लब के अध्यक्ष उमराव सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग के छात्रों ने स्पीच, प्रजेंटेशन एवं नुक्कड नाटिका के माध्यम से उपस्थित लोगों का मलेरिया के दुष्परिणामों एवं इनसे बचने के सुझाावों को बताया। नुक्कड़ नाटिका में विशाखा, शीतल, अंजलि, नावेद, निशु, स्वाती एवं आरती इत्यादि शामिल थे एवं छात्रा विशाखा ने छात्रों के समक्ष मलेरिया से होने वाले दुष्परिणामों पर अपनी प्रजेंटेशन दी। Public awareness program on World Malaria Day at HEC College

विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 कमलकांत ने इस अवसर पर कहा कि मलेरिया से होने वाली बिमारियों से कैसे बचें। नर्सिंग विभाग की शिक्षिका काजल राठौर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी एवं अन्य शिक्षिका रीमा द्वारा नुक्कड नाटिका तैयार करायी गयी। मंच संचालन हिमानी एवं जागृति ने संयुक्त रूप से किया। Public awareness program on World Malaria Day at HEC College

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल एवं डॉ राहुल सिंह, हिमांशु सैनी, विशाखा, आकांक्षा चौहान, श्वेता कौशिक, जाह्नवी, सागर चौधरी, निशान्त शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे। Public awareness program on World Malaria Day at HEC College