New Delhi : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर आया नन्हा मेहमान, अभिनेत्री ने 15 फरवरी को दिया बेटे को जन्म

New Delhi : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर आया नन्हा मेहमान, अभिनेत्री ने 15 फरवरी को दिया बेटे को जन्म

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने हैं। अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। 20 फरवरी (मंगलवार) को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स और प्रशंसकों के साथ यह ख़ुशी भरा पल साझा किया। Little guest arrived at the house of Virat Kohli and Anushka Sharma

इंट्राग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए विराट और अनुष्का ने लिखा कि बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है। हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें। Little guest arrived at the house of Virat Kohli and Anushka Sharma

विराट ने ली टेस्ट सीरीज से छुट्टी

बता दें कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से निजी कारणों के चलते आराम मांगा था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि क्या विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं? पहले विराट कोहली न्र इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों से छुट्टी मांगी थी। लेकिन इसके बाद विराट ने पूरी टेस्ट सीरीज से छुट्टी लेने का फैसला किया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले कई महीनों से चर्चा में बने हुए थे। बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं। हालांकि दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की थी। कुछ वक्त पहले साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों का ये सीक्रेट खोल दिया था। तब माना गया था कि प्रेग्नेंसी की अफवाहों में सच्चाई है। Little guest arrived at the house of Virat Kohli and Anushka Sharma

क्या है ‘अकाय’ का मतलब?

विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। लेकिन इस नाम का पता चलते ही सबके मन में यह बात है कि अकाय का मतलब क्या होता है? हर तरफ बेबी अकाय के चर्चे हो रहे हैं। वैसे बता दें कि अकाय का मतलब हिंदी भाषा में निराकार, यानी जिसका कोई आकार नहीं होता, होता है। वहीं तुर्की में इसका मतलब चमकता हुआ चांद होता है। इससे पहले विराट और अनुष्का ने मां दुर्गा के नाम पर अपनी बेटी का नाम वामिका रखा था। विराट और अनुष्का के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देना भी शुरू कर दिया है। Little guest arrived at the house of Virat Kohli and Anushka Sharma

एक्टर रणवीर सिंह, सोनम कपूर, रकुल प्रीत सिंह सहित कई लोगों ने विराट और अनुष्का को बधाई दी है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में 11 दिसंबर को शादी की थी। ये शादी इटली के टस्कनी में हुई थी। इसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी के 3 साल बाद 2021 में 11 जनवरी को कपल के घर बेटी का आगमन हुआ था, जिसका नाम वामिका रखा गया। अब दोनों एक बेटे के माता पिता बन गए हैं। Little guest arrived at the house of Virat Kohli and Anushka Sharma