Roorkee : पीर बाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन के लिए पुल का निर्माण कार्य शुरू, विधायक प्रदीप बत्रा ने किया निरीक्षण

Roorkee : पीर बाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन के लिए पुल का निर्माण कार्य शुरू, विधायक प्रदीप बत्रा ने किया निरीक्षण

रुड़की।पीर बाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गंगनहर पर बनने वाले इस नए पुल से रुड़की की बीस हज़ार से ज़्यादा आबादी को फ़ायदा पहुँचेगा। Construction work of bridge from Peer Baba Colony to railway station

इस पुल की माँग का मुद्दा नगर विधायक बहुत समय से विधानसभा में ज़ोर शोर से रख रहे थे।इस पुल के निर्माण होने से लोगों के लिए स्टेशन जाना अब सुगम हो जाएगा।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा इस पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे और सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुड़वत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। Construction work of bridge from Peer Baba Colony to railway station

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह पुल से रुड़की की एक बड़ी जनता को राहत पहुँचेगी,यह पुल पैदल और दो पहिया वाहन के लिये है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास की सिर्फ़ बात ही नहीं करती बल्कि उसे धरातल पर भी उतारती है। Construction work of bridge from Peer Baba Colony to railway station