Jharkhand : CM हेमंत सोरेन गिरफ्तार ..इस्तीफा दिया.. चंपई सोरेन होंगे नए CM

Jharkhand : CM हेमंत सोरेन गिरफ्तार ..इस्तीफा दिया.. चंपई सोरेन होंगे नए CM

झारखंड : जमीन घोटाले मामले में ईडी के निशाने पर आए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. यह भी जानकारी सामने आई है कि ईडी ने उन्हें अरेस्ट करने का भी फैसला किया है CM Hemant Soren arrested & resigned

उधर चंपई सोरेन अब झारखंड के नए सीएम होंगे. चंपई सोरेन विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं. चंपई सोरेन सियासत में आने से पहले खेती बाड़ी करते थे. लेकिन शिबू सोरेन के सहयोगी रहे हैं. कई मौकों पर सीएम हेमंत सोरेन को इनका पैर छूते हुए भी देखा गया है. CM Hemant Soren arrested & resigned

वहींहेमंत सोरेन से ईडी ने लंबी पूछताछ की और बताया गया कि एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आई है….हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारी दिन भर उनसे पूछताछ करते रहे. CM Hemant Soren arrested & resigned

दूसरी तरफ आज ही झारखंड पुलिस ने हेमंत सोरेन के बारे में “झूठी खबर” फैलाकर उनकी “छवि खराब करने” के आरोप में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. CM Hemant Soren arrested & resigned

पुलिस के अनुसार, सोरेन द्वारा अपने दिल्ली आवास पर हुई ईडी की छापेमारी पर पुलिस को शिकायत लिखने के बाद FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि FIR एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है. V

ईडी ने सोरेन को 10 समन जारी किए
गौरतलब है कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी रविवार, 29 जनवरी को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे. हालांकि सोरेन वहां मौजूद नहीं मिले. ईडी का दावा है कि आवास से 36 लाख रुपये नकद, बेनामी नाम से रजिस्टर्ड एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी कर और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ईडी टीम करीब 13 घंटे तक वहां डेरा डाले रही. CM Hemant Soren arrested & resigned

ईडी ने सोरेन को अब तक 10 समन जारी किए हैं. 31 जनवरी से पहले 20 जनवरी को उनके रांची आवास पर सात घंटे तक पूछताछ की गई थी. CM Hemant Soren arrested & resigned

हेमंत सोरेन पर क्या आरोप हैं?
सोरेन के खिलाफ जो मामले चल रहे हैं वो कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं. रांची के बड़गाई में एक 8.46 एकड़ ट्राइबल लैंड है. आरोप है कि यह पूरी जमीन ही हेमंत सोरेन की है. इसके अलावा सीएम सोरेन के खिलाफ साहेबगंज जिले में अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है. CM Hemant Soren arrested & resigned