पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के होनहार युवा आज चारों ओर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। सरकारी, गैरसरकारी क्षेत्रों के साथ ही उत्तराखंड के युवा खेल क्षेत्र में भी उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। Bobby Dhami selected in the Indian hockey team
आज हम आपको राज्य के एक होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के कटियानी गांव निवासी बॉबी सिंह धामी की। Bobby Dhami selected in the Indian hockey team
जिनका चयन सीनियर भारतीय हॉकी टीम में हुआ है। बॉबी धामी के भारतीय हॉकी टीम में चयन होने से परिवार में बेहद खुशी का का माहौल है। बॉबी धामी बचपन से ही मेहनती खिलाड़ी रहे हैं। Bobby Dhami selected in the Indian hockey team
बता दें कि बॉबी ने टनकपुर में अपने मामा एवं हॉकी कोच प्रकाश सिंह के साथ टनकपुर में रहकर हॉकी की बारीकियों को सीखा। Bobby Dhami selected in the Indian hockey team
बॉबी की कक्षा छह से 11वीं तक की पढ़ाई स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून से पूर्ण हुई। इसके बाद जून 2017 में बॉबी साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत से प्रशिक्षक वरुण बेलवाल से गहन प्रशिक्षण लिया। Bobby Dhami selected in the Indian hockey team
बताते चलें कि वर्ष 2021 में जूनियर वर्ल्ड कप में भी बॉबी ने भारतीय टीम में प्रतिभाग लिया था। इसके बाद वर्ष 2022 में लुसाने, स्विट्जरलैंड में आयोजित हॉकी मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। Bobby Dhami selected in the Indian hockey team
22 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में बाबी धामी भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबी धामी के चयन पर उन्हें बधाई दी है। Bobby Dhami selected in the Indian hockey team