रुड़की : भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बोलर मोहम्मद शमी खानपुर विधायक उमेश कुमार के निमंत्रण पर हरिद्वार आयेंगे। इस दौरान वह युवाओं के साथ विश्वकप के अनुभव को साझा करेंगे। उक्त जानकारी विधायक उमेश कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी
रुड़की नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि उनके आमंत्रण पर भारतीय टीम के स्टार बोलर जिन्होंने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया है
वह तीन दिसंबर को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने मोहम्मद शमी से कहा था कि वह हरिद्वार आकर अपने अनुभव युवाओं से साझा करें कि किन परिस्थितियों से निकलकर वह दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
हरिद्वार में उनका भव्य स्वागत होगा और वह युवाओं के सवालों के भी ज़बाब देंगे। उन्होंने कहा कि अभी केवल हरिद्वार का कार्यक्रम है और प्रयास करेंगे कि रुड़की में भी उनका कोई कार्यक्रम रखा जाए। वहीं उन्होंने कहा कि उनके और मोहम्मद शमी के संबंध काफी पुराने हैं जब वह अपनी पत्नी को लेकर बुरे वक्त में थे और लोगों ने उनको देशद्रोही तक कहा वह तब भी उनके साथ रहे क्योंकि उन्हें पता था कि शमी सच्चे देशभक्त हैं। उन्होंने कहा कि शमी से संबंधो को लेकर वह अपनी ओर से किसी को कुछ नही बताना चाहते थे लेकिन हाल ही में उनके मित्र क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक राष्ट्रीय चैनल पर इन बातों को सार्वजनिक किया है।
वहीं पूर्व विधायक द्वारा उनकी भाजपा में आने की बात कहे जाने पर उन्होंने कहा भाजपा में उनकी क्या जरूरत है भाजपा के नेता यह कहते हैं कि 90 प्रतिशत लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं ऐसे में एक मजबूत विपक्ष भी चाहिए और वह मजबूत विपक्ष के रूप में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे।
वहीं उनके द्वारा निकाय चुनाव में अपनी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को लड़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका फोकस लोकसभा चुनाव है उससे पहले कोई चुनाव उनकी पार्टी नही लड़ेगी। सिलक्यारा टनल में चल रहे बचाव कार्यों पर उन्होंने कहा प्राकृतिक आपदा से लड़ना इंसान के बस की बात नही है यह बात एक बार फिर से सिलक्यारा टनल की घटना से साबित हो गई है। वहीं उन्होंने कहा कि हम चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन एक टनल में फंसे मजदूरों तक नही पहुंच पा रहे हैं अगर सरकार 41 मजदूरों तक नही पहुंच पाए तो चांद तक पहुंचने का भी कोई औचित्य नहीं है।