हरिद्वार : उत्तराखंड में वन्यजीवों के आबादी वाले इलाकों में आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

इस बार मामला हरिद्वार का है। जहां हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय मार्ग पर गुरुवार को तीन हाथी अचानक रोड पर आ धमके, इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाथियों के सड़क पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस दौरान हाथियों के तांडव से भयभीत लोग बचने के लिए इधर से उधर भागने लगे, तभी एक साइकिल सवार राहगीर सड़क पर गिर गया। राहगीर की जान पर बन आई थी, लेकिन इससे पहले कि हाथी साइकिल सवार राहगीर पर हमला करते। अन्य राहगीरों ने शोर मचा कर हाथियों को भगा दिया।
साइकिल सवार के सड़क पर गिरने से हाथ-पैर में चोट लगी है। घटना मिस्सरपुर के पास की है। जहां तीन हाथी अचानक हरिद्वार-लक्सर राष्ट्रीय मार्ग पर आ धमके। घटना के बाद इलाके में दहशत है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों-वनकर्मियों से हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कराने की मांग की है। मिस्सरपुर के लोगों ने बताया कि आसपास की कॉलोनियों में हाथी दिन में ही आने लगे हैं।
हाथियों की वजह से फसल भी बर्बाद हो रही है। वन विभाग को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले कोटद्वार में हाथी से बचने की कोशिश में एक बाइक सवार की जान चली गई थी। इस तरह की घटनाएं दूसरे क्षेत्रों में भी सामने आई हैं।
