शांति व्यवस्था भंग करने पर 03 व्यक्ति गिरफ्तार..

दिनांक 29.8.2025 को रात्रि में 1.दीपक यादव पुत्र रविंद्र कुमार 2. अर्जुन यादव पुत्र बबलू राम 3. सचिन यादव पुत्र जयपाल निवासी ग्राम खेड़की बागड़की थाना मानेसर जिला गुड़गांव हरियाणा के द्वारा सड़क सरेआम शराब के नशे में हो हल्ला व हुड़दंग मचा रहे थे व आने जाने वाले लोगों के साथ में लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू थे इनको समझाने का काफी प्रयास किया गया नहीं माने जिन्हें अंतर्गत धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त
1.दीपक यादव पुत्र रविंद्र कुमार
2.अर्जुन यादव पुत्र बबलू राम
3.सचिन यादव पुत्र जयपाल निवासी ग्राम खेड़की बागड़की थाना मानेसर जिला गुड़गांव हरियाणा

पुलिस टीम
1- Lsi पूजा मेहरा
2- हेड कांस्टेबल बीरेश खत्री
3- कांस्टेबल 234 मनहर